इंदौर में माइक्रोमैक्स खोलेगी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट व एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस

इंदौर। खबर आ रही है की देश की दस सबसे बड़ी मोबाईल निर्माता कंपनियों में शुमार माइक्रोमैक्स ने मध्यप्रदेश के इंदौर में निवेश की योजना बनाई है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी को सिंहासा आईटी पार्क और सुपर कॉरिडोर पर कुछ जमीने पसंद आई है व इसके लिए कंपनी ने गुरुवार को यहां का दौरा किया. कंपनी यहां 15 एकड़ जमीन पर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट व एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस खोलेगी. तथा इसके लिए माइक्रोमैक्स के फाउंडर मेंबर राजेश अग्रवाल ने पहले पीथमपुर सेक्टर में सबसे पहली जमीन देखी थी, व बाद में यह जगह उन्हें पसंद नही आई व फिर सिंहासा आईडी पार्क की सात एकड़ जमीन को देखा व इसे कंपनी के मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट के लिए पसंद किया. 

मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट के साथ-साथ कंपनी यहां पर एडमिनिस्ट्रेशन, एचआर व अन्य ऑफिस भी खोलने का प्लान बना रही है. गौरतलब है की माइक्रोमैक्स कंपनी ने मध्यप्रदेश में निवेश के साथ-साथ ही अन्य राज्य राजस्थान व हैदराबाद में भी 500-500 करोड़ रुपए निवेश कर वहां पर यूनिट खोलने का फैसला लिया है.      

Related News