8 MP कैमरे के साथ माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया 3G स्मार्टफोन

स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन यूनाइट 2 का नया वर्जन यूनाइट 3 लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने इस फ़ोन की कीमत 6569 रूपये निर्धारित की है. इस फ़ोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है.

यह फ़ोन खरीदने पर आपको वोडाफोन की तरफ से दो महीनो तक 500MB (2G/3G) डाटा फ्री मिलेगा. इस फ़ोन की खासियत यह है कि इस फ़ोन में 10 भारतीय भाषाओं सहित कई भाषाएं प्री-लोडेड आएंगी. इसके अलावा आप इस फ़ोन से अंग्रेजी का मेसेज अन्य भाषा में या अन्य भाषा का मेसेज अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर सकते हो. माइक्रोमैक्स का ये फोन एंड्रॉइड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. आइये जानते है इस फ़ोन के कुछ फीचर्स :-

* 4.7 इंच की स्क्रीन (480*800 पिक्सल का रेजोल्यूशन)

* 1.3 GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक (MTK6582M) प्रोसेसर

* 1GB रैम

* 8 GB इंटरनल मेमोरी

* 32GB एक्सपेंडेबल मेमोरी

* 8 MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा, LED फ्लैश के साथ

* 2 MP का फिक्स्ड फोकस कैमरा

* 2000 mAh पावर की बैटरी

* 3G,GPRS/ EDGE, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ

Related News