माइक्रोमैक्स का नया फोन लॉन्च, इसके फीचर्स और प्राइस उड़ा देंगे आपके होश

गैजेट्स की दुनिया में माइक्रोमैक्स ने अपना एक और नया फ़ोन मार्केट में लांच किया है. माइक्रोमैक्स ने बुधवार को आठ इंच स्क्रीन साइज़ वाला Canvas Tab P690 मार्केट में उतारा है. Canvas Tab P690 को रविवार से सभी उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन और रीटेल स्टोर्स दोनों जगह उपलबध होगा. इसकी मूल्य 8,999 रूपए है.

Canvas Tab P690 के लॉन्च के समय कंपनी के सीइओ विनीत तनेजा ने बताया कि ''हम कैनवस टैब पोर्टफोलियो में प्रत्येक माह 30% की ग्रोथ प्रापित कर रहे हैं, इस ग्रोथ से हमारा  विश्वास बड़ा है. विनीत ने ये कहा कि 60000 से 15000 रुपये सेगमेंट में वे जल्द ही मार्केट प्लेयर बनने के लिए तैयार है ''

Canvas Tab P690 में माइक्रोमैक्स के कुछ एडिशनल ऐपलीकेशन जैसे हैलो टीवी, सावन, किंडल न्यूज़ हंट, स्विफ्टकी, प्रीलोडेड भी होगे. इसमें प्रीलोडेड गेम्स भी होगे.  Canvas Tab P690 के साथ कंपनी किंडल पर 6 फ्री ईबुक्स, सावन का 6 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन, 6 महीने का ट्रूकॉलर का फ्री सब्सक्रिप्शन, एक महीने का हेलो टीवी का फ्री सबस्क्रिप्शन की भी सुविधा दी है.

माइक्रोमैक्स अपने कस्टमर्स के लिए स्पेशल ऑफर्स लेकर आ रही है. कंपनी Canvas Tab P690 के साथ 3000 रुपये फ्री ऑफर दे रही है. इतना ही नहीं माइक्रोमैक्स Canvas Tab P690 के साथ 1500 रुपये कीमत का प्रीमियम फ्लिपकवर भी दे रहा है. इन स्पेशल ऑफर्स को देख कर लग रहा है कि माइक्रोमैक्स ने अपने उपभोक्ताओं को खुश करने कि पूरी तैयार कर ली है.

जाने स्पेशल फीचर्स माइक्रोमैक्स Canvas Tab P690 में

इसमें 8 इंच की 1280x800 पिक्सल वाली एचडी स्क्रीन दी गई है.

1GB के साथ इसमें 1.3GHz का क्वाडकोर इंटेल एटम प्रोसेसर है.

इसमें एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम कि सुविधा है जिससे एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड किया जा सकता है.

इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज मेमोरी दी गई है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक एक्सपेंड कर सकते है.

Canvas Tab P690 में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इसके साथ ही इसमें 4000mAh की दमदार बैटरी की फैसिलिटी भी है.  

Related News