जाने Micromax के canvas 1 स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में

भारत की घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवास सीरीज का नया स्मार्टफोन कैनवास 1 लांच कर दिया है. ग्राहक के लिए इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रूपये है. भारत के रिटेल स्टोर में माइक्रोमैक्स कैनवास 1 की खरीदी के लिए उपलब्ध है. केनवास 1 में किसी भी  हार्डवेयर की खराबी पर कंपनी एक साल की वारंटी के तहत 100 दिन तक रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है, जिसे मैट ब्लैक और क्रोम ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध करवाया जायेगा.  

Micromax canvas 1 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में 5 इंच 2.5डी एचडी ( 720x1280 ) इनसेल डिस्प्ले दिए जाने के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है जिसे 32 जीबी तक  माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. 

फोटोग्राफी के लिए Micromax canvas 1 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दिए जाने के साथ 4जी वीओएलटीई के अलावा जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए है. 

Jio ने दिया smartphone लेने का नया मौका 50 प्रतिशत से भी ज्यादा छूट !

लगातार कम बजट वाले स्मार्टफोन को Intex का नया तोहफा !

घरेलू स्मार्टफोन कंपनियों का बड़ा रुतबा Selfie के लिए कम बजट वाला Smartphone लांच किया

Gionee ने लांच किया अपना यह दमदार स्मार्टफोन, दिया गया है 20MP का फ्रंट कैमरा

भारत की इस कंपनी ने बनाया 14 घंटे म्यूजिक प्लेबैक वाला नया Smartphone

 

Related News