मध्यप्रदेश : सड़क हादसे में 5 की मौत

इंदौर।  मध्यप्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगो की मौत के समाचार है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धार जिले के पीथमपुर सेक्टर में संजय जलाशय के समीप एबी रोड़ पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया है कि दुर्घटना में मारे गए सभी लाेग महाराष्ट्र के सताना निवासी हैं ।

मरने वालों में एक बालिका, दो महिलाएं और दो पुरुष सम्मिलित है। पुलिस ने बताया की यह सभी लोग उत्तर प्रदेश से आ रहे थे, तभी इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. पुलिस ने आगे कहा कि यह भीषणतम हादसा डंपर वाहन द्वारा साईड से चार पहिया वाहन को टक्कर मारने से हुआ।

इससे वाहन में सवार 5 लोगों की मौत हो गई । मृतकों के शव पीएम के लिए सामुदायिक अस्पताल भेजे गए हैं। हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। डंपर वाहन को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया गया है।

Related News