थमी मेट्रो की रफ्तार

नई दिल्ली : सोमवार को दिल्ली मैट्रो की रेल सेवा बाधित हो गई। दरअसल मेट्रो की यह सेवा मेट्रो के ओवर हेड तार खराब होने के कारण हुई थी। हालात ये थे कि विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में अधिक भीड़ जमा हो जाती है। इस तरह की घटना शाम करीब 4.30 बजे ऐसे समय हुई जब सुभाष नगर और तिलक नगर स्टेशन के बीच मेट्रो पहुंची हुई थी।

कुछ ट्रेनें ज्यादा समय तक रुकी रहीं जबकि कुछ ट्रेनों को हर स्टेशन पर 10 मिनट से ज्यादा रुकना पड़ा। दिल्ली मैट्रो रेल निगम के प्रवक्ता ने इस मामले में कहा कि ओएचई खराब होने के बाद अपलाईन में ट्रेनें रूक गईं।

ऐसे में ट्रेनों का यातायात भी प्रभावित हुआ। तिलक नगर और राजौरी गार्डन के मध्य एक रेल लाईन से कार्य चलाए जाने की बात की गई।

 

Related News