मेरे दिल में सज गयी हो

जब देखा मैंने तुमको , तुम दिल में बस गयी हो , सोलह श्रृंगार करके , मेरे दिल में सज गयी हो , आशा नहीं थी मुझको , तेरा प्यार मिल सकेगा , बिन बोले ही नजरों से , सब कुछ कह गयी हो , जब देखा मैंने तुमको , तुम दिल में बस गयी हो .. सोलह श्रृंगार करके मेरे , दिल में सज गयी हो ..... तेरे प्यार की कसम है , अब साथ न छूटेगा , कदमो से कदम मिलेंगे , कभी हाथ न छूटेगा , साँसे गरम तुम्हारी , मेरा प्यार भी है सोना , धड़कन जगा के तुम तो , मेरे दिल में सज गयी हो , जब देखा मैंने तुमको , तुम दिल में बस गयी हो , सोलह श्रृंगार करके , मेरे दिल में बस गयी हो ..... जो प्यार दिया तूने , उस पे हक़ है मेरा ,  ये जान अब है तेरी , ये जहाँ सब है तेरा , मैं तुझको चाहता हूँ , दुनिया से क्या है लेना , हर सांस अब है तेरी , तुझको ही सब है देना , मेरे जिस्म में रूह बनके , अब तुम बस गयी हो , जब देखा मैंने तुमको , तुम दिल में बस गयी हो  सोलह श्रृंगार करके मेरे दिल में सज गयी हो ......

Related News