जयपुर में होगी लाॅन्च मर्सिडीज की नर्इ लक्जरी कार

नर्इ दिल्ली : लक्जरी कार निर्माता जर्मन कंपनी मर्सिडीज के साल 2015 में शुरुआत को लेकर काफी हलचल है. बता दे मर्सिडीज इस साल नए शहरों में 15 नर्इ डीलरशिप खोलेगी आैर 15 नए माॅडल लाॅन्च करेगी. हाल ही में ग्राहकों को लुभाने के लिए जयपुर, चंडीगढ़ आदि शहरों में चलाया गया मर्सिडीज का लक्स ड्राइव कैंपेन काफी सफल रहा था.
अब यह कैंपेन इस साल 15 अन्य शहरों में भी चलाया जाएगा. मर्सिडीज ने पिछले महीने तीन लक्जरी कार माॅडल बाजार में उतारे थे. इस तरह साल 2015 में अब तक कंपनी के पांच नए माॅडल बाजार में आ चुके है. इनमें सीएलए क्लास, न्यू सी क्लास, न्यू बी क्लास, न्यू सीएलएस क्लास, न्यू र्इ क्लास कैब्रिआे लक्जरी कारें शामिल है. 
2015 में मर्सिडीज ने भारत में कुल 10,201 कारें बेची हैं. अप्रेल की शुरूआत में न्यूयाॅर्क इंटरनेशनल आॅटो शो में वर्ल्ड कार आॅफ द र्इयर 2015 का खिताब जीतने वाली मर्सिडीज सी क्लास सेडान भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली लक्जरी कार रही. कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट (सेल्स) बोरिस फिट्ज के मुताबिक कंपनी टियर 2 टियर 3 के लगभग 50 शहरों को टार्गेट करने जा रही है.
इनमें कलकत्ता, गाजियाबाद, देहरादून, हैदराबाद जैसे शहरों से लेकर जयपुर, सूरत, गुणगांव शामिल होंगे. बोरिस पफिट्ज ने खुलासा किया है कि मर्सिडीज अब काॅम्पेक्ट कार ज्यादा बनाने पर जाेर देगी। फिलहाल जो केवल 20 प्रतिशत है उसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक करने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है.

Related News