मर्सडीज ने भारत में लांच की 2.25 करोड़ रुपये की कार

नई दिल्ली : मर्सडीज ने भारत में अपने 2 नए मॉडल पेश किये है जो की कन्वर्टिबल कार है। इन कारों को कैब्रियोले स्टाइल में बनाया गया है। अगर वेरिएंट की बात करे तो 2 वेरिएंट में इसे डिजाईन किया गया है और एस क्लास और सी क्लास के कैब्रियोले वैरिएंट के तौर पर लॉन्च किया गया है। एस क्लास कैब्रियोले की कीमत 2.25 करोड़ रुपये और सी क्लास कैब्रियोलेट की कीमत 60 लाख रुपये (दोनों एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

वही अगर कार के इंजन की बात करे तो एस क्लास में 4663 सीसी की कैपेसिटी वाला वी8 इंजन लगा है, जो 455 bhp की पावर और 700 nm का टार्क देता है। और वही दूसरी ओर सी क्लास में 1991 bhp का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 245 bhp की पावर और 370 nm का टार्क देता है। इन स्पीड करो के ऐसे डिजाईन किया गया है की जो कार को स्पोर्टी लुक के साथ स्पीड में तकनिकी मदद मिले। माना जा रहा है की एस क्लास यह कार 4.6 सेकंड्स में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। सी क्लास वाली कार 6.4 सेकंड्स में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। मर्सडीज के शौकीनों को इस कार बेसब्री से इंतज़ार होगा।

बजाज लांच करेगा नयी पल्सर 400 सीसी इंजन के साथ

Related News