मर्सिडीज बेंज की पहली तिमाही में E-क्लास को मिला अच्छा रिस्पांस

दुनिया की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने इस बार कारों की सबसे ज्यादा बिक्री की हैं। बता दे कि ये कंपनी अपनी कारों की खासियत के लिए काफी मशहूर हैं। कंपनी जनवरी-मार्च 2017  तक लगभग 3,650 यूनिट्स कारों की बिक्री कर चुकी है कंपनी के मुताबिक इस वृद्धि से बाजार में मजबूती और SUV सेगमेंट को एक नई पहचान मिल रही है।

इन गाडियों की मिला अच्छा रिस्पोंस-  1.मर्सिडीज बेंज लग्जरी SUV पोर्टफोलियो में GLA, GLC, GLE, GLE कूपे और GLSकी पहली तिमाही की बिक्री में 13 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है। 2.SUV पोर्टफोलियो में कंपनी की GLC सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी SUV में उभरती हुई सामने आई है। 3.इसके साथ ही GLE, GLE कूपे और GLS को जनवरी-मार्च 2017 में ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

क्या कहती हैं कंपनी- मर्सिडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO, रोलैंड फोल्गर ने कहा, "इस पहली तिमाही में ही साल 2017 का सेल्स परफॉर्मेंस सकारात्मक वृद्धि के साथ उभरा है। लंबे व्हीलबेस वाली नई E-क्लास के साथ मर्सिडीज को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला हैं।   

 

Top 3 big इन्वेंशन इन ट्रांसपोर्टेशन 2017

वोल्वो ऑटो इंडिया ने अपने वाहनों की कीमतों में की बढ़ोत्तरी

हुंडई की नई स्पोर्ट्स EON हुई लॉन्च, जानें खासियत

 

Related News