मानसिक तनाव में खा लिए सिक्के, सूईयां और नट-बोल्ट

पंजाब : क्या कोई व्यक्ति तनाव में खाने की जगह नट-बोल्ट खा सकता है. जी हां यह बात बिलकुल सत्य है. इस इंसान के पेट से नट-बोल्ट, सूई और सिक्के निकलें, शायद नहीं लेकिन अपने ही देश में ऐसा इंसान है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक पंजाब के भटिंडा निवासी राजपाल के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर ये सब निकाला है.

34 साल के राजपाल पिछले कुछ दिनों से कुछ खा-पी नहीं पा रहे थे और लगातार पेट दर्द से पीडि़त थ. ज्यादा परेशान हुए तो उन्होंने एंडोस्कोपी कराई, तब जांच में पाया कि उनके पेट में तो कई सारी चीजें पड़ी हुई हैं. दो चरणों में हुए ऑपरेशन को डॉ. आर. गगन की टीम ने अंजाम दिया.

ऑपरेशन के बाद राजपाल के पेट से 140 सिक्के, 150 कीलें, कई सुइयां और कई सारी बैटरियां निकाली गईं. ऑपरेशन के बाद राजपाल ने बताया कि वो लंबे वक्त से तनाव में था. इसलिए खाने की चीजों के साथ-साथ वो सिक्के आदि भी निगल जाता था और ये उसकी आदत में शामिल हो गया.

Related News