पुरुष रखे हमेशा इन वास्तु निर्देशों का ध्यान, दाम्पत्य जीवन होगा कामयाब

वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसी चीजों पर बहुत ही कड़े तरीके से मना किया गया है जिन्हे करने से व्यक्ति की लव लाइफ या दाम्पत्य जीवन पर बहुत ही नकारात्मक प्रभाव पड़ता है हां आपको बताते है इसका कारण ज्योतिष शास्त्र के पंचाग प्रणाली के अनुसार मंगल वर्तमान स्थिती में तुला में गोचर कर रहा है तथा मंगल की चौथी दृष्टि मकर राशि में बैठे शुक्र और बुध पर पड़ रही है।

शुक्र को दापंत्य और भोग विलासिता का ग्रह माना गया है तथा बुध को बुद्धि और शत्रुता का ग्रह माना गया है। वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे काम है जिन्हें करने से पुरूषों का दांपत्य और व्यक्तिगत जीवन बिगड़ सकता है। उनकी वजह से घर में कलह-क्लेश उत्पन्न हो सकता है और अशांति का साम्राज्य स्थापित हो सकता है। घर में रहकर जन्नत का आनंद उठाना चाहते हैं तो पुरूषों को ये काम नहीं करने चाहिए।

1.  गंदे पांव लेकर बैड पर न जाएं। पांव धोकर ही बैड पर बैठे। 2.  रात के समय काले कपड़े न पहनें। 3.  बैडरूम में भगवान के चित्र न लगाएं। 4.  कभी भी बिना नहाए पूजा घर में प्रवेश न करें। 5.  सुबह उठकर अपना चेहरा आईने में  6.  घर की दक्षिण दिशा में कभी भी जूते न रखें। 7.  कभी भी सिरहाने के पास भरा हुआ पानी रखकर न सोएं। 8.  उत्तर दिशा की ओर पांव रखकर न सोएं।

Related News