लड़के ऑफिस में इन आसान टिप्स को अपनाकर दिख सकते है स्टाइलिश

कई पुरुषों को स्टाइलिश दिखने का तरीका नहीं आता. यदि आप स्टाइलिश लुक पाना चाहते है तो इन टिप्स को फॉलो करे. इसे अपना कर अपने साथियो की तारीफ पाई जा सकती है. स्टाइलिश दिखने के लिए आपका चेहरा चौड़ा है तो आप पतले कालर वाला शर्ट पहने, इससे आपका चेहरा लम्बा दिखेगा.

यदि चेहरा मध्यम या छोटे आकार का है तो आप थोड़ा बड़े या चौड़े कालर वाला कपड़े पहने, यह बहुत ही क्लासिक स्टाइल है जो टाई बांधने के बाद अच्छा लुक देगा. यदि आपका फेस पतला है तो आप चौड़े कालर वाले शर्ट को पहन सकते है जो आपको अट्रैक्टिव लुक देगा. शर्ट को सिलवाते या खरीदते समय शोल्डर के साइज को जरूर देख ले.

यदि हाइट कम है तो एक बटन वाले सूट को पहना जा सकता है. इस सूट में आप लम्बे दिखाई देंगे. यदि आपकी लम्बाई एवरेज है दो बटन वाले सूट को पहन सकते है. इसमें बहुत अच्छे दिखेंगे. जूते को हमेशा साफ कपड़े से पोंछ कर पहने. नमी चमड़े को खराब कर देती है.

ये भी पढ़े 

इन एवरग्रीन स्टाइल से हमेशा दिखें फैशनेबल

इन दिनों इंस्टा पर की जा रहीं है इस पाकिस्तानी ट्रांसजेंडर मॉडल की तस्वीरें शेयर

स्किन को चमकदार बनाते है ये फेस पैक

 

Related News