6 दिसंबर को आने वाला है Meizu का यह शानदार स्मार्टफोन

हाल में चीन की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने अपने आगामी स्मार्टफोन के बारे में जानकरी साझा की है. जिसमे पता चला है कि Meizu  अपना नया स्मार्टफोन लांच करने वाली है, जिसे कंपनी द्वारा चीन में आयोजित एक कार्यक्रम में  6 दिसंबर को लांच किया जायेगा. इसके लिए कंपनी ने इनवाइट भेजने भी शुरू कर दिए हैं. साथ ही इसके लांच होने पर इसकी सारी जानकारिया भी सामने आ जाएगी. इसे मेज़ू एम5 नोट के नाम से लांच किया जायेगा.

इसके स्पेसिफिकेशन कि बात करे तो मेज़ू एम5 नोट में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले 1080x1920 पिक्सल्स के साथ दी गयी है. वही मीडियाटेक हीलियो पी10 (एमटी6755) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और माली-टी860 एमपी2 जीपीयू के अलावा इस फोन में 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज  व 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया जा सकता है.  

मेज़ू एम5 नोट को हाल ही में चीन की टेलीकम्युनिकेशन सर्टिफिकेशन साइट टीना पर देखा गया है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने के साथ और भी फीचर्स मिल सकते है.

मेजू ने भारत में लांच किया M3S स्मार्टफोन

Related News