Meizu M5 Note स्मार्टफोन की सफलता के बाद कंपनी जल्द ही पेश करेगी नया यह फ़ोन

चीनी इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी मिज़ू द्वारा पिछले महीने साल दिसंबर में मिज़ू एम5 नोट स्मार्टफोन को लांच किया था. कंपनी के इस स्मार्टफोन के सफल वेरिएंट के चलते मिज़ू एम 6 नोट स्मार्टफोन को लांच किया जा सकता है. लीक जानकारी की माने तो यह स्मार्टफोन कंपनी 6 सितम्बर को आयोजित होने वाले इवेंट के दौरान लांच कर सकती है.

इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को 1,599 यूआन यानि लगभग 15,190 रूपये हो सकती है. मिज़ू के इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को इसकी कीमत और 4 जीबी रैम तथा कैमरा क्वालिटी अट्रैक्ट कर सकती है. आपको बता दे इस स्मार्टफोन में सोनी एएमएक्स 259 के मुख्य सेंसर को होने की बात सामने आयी है. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

कैसे वेरीफाई करें अपना Twitter Account और क्या फायदे होते है, जानिए

भारत में लांच हुआ karbonn का यह नया 4G स्मार्टफोन कम बजट के साथ

Samsung ने ड्यूल डिस्प्ले वाला 4G फ्लिप स्मार्टफोन लांच किया,खूबियां जाने

Xiaomi स्मार्टफोन में MIUI 9 अपडेट, इस तारीख को इन स्मार्टफोन्स पर ले पाएंगे

कैसे वेरीफाई करें अपना Twitter Account और क्या फायदे होते है, जानिए

 

 

Related News