कम कीमत में 2GB रैम के साथ लॉन्च हुआ M3 स्मार्टफोन, जाने फीचर

Meizu कम्पनी ने अपना नया स्मार्टफोन M3 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 6,000 रुपये बताई गई है. यह कीमत इसके 2GB रैम और 16GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की है. इसके 3GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 8,000 रुपये है. यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है.

Buy Meizu m2 Note (Grey, 16 GB) From Amazon

इस स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करे तो इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2870mAh की बैटरी दी गई है. इसका वजन 132 ग्राम है.

Buy UNBOXED Meizu M2 Note(Grey-16 GB) from Snapdeal

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट जैसे फीचर दिए गए है. M3 स्मार्टफोन को गोल्ड, ग्रे, व्हाइट, ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध कराया जायेगा. कम्पनी अपने इस स्मार्टफोन को चीन के अलावा दूसरे देशो में कब उपलब्ध कराएगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

Related News