सीएम महबूबा मुफ्ती ने जीता चुनाव

अनंतनाग : जम्मू - कश्मीर के अनंतनाग में विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम आ गया। इस चुनाव में राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जीत दर्ज की है। उन्हें अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के प्रत्याशी हिलाल शाह अहमद को 10 हजार वोट से हरा दिया। कांग्रेस उम्मीदवार ने बिना सील के इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन पाए जाने पर हंगामा कर दिया।

ऐसे में वोटों की गिनती थम गई लेकिन कुछ समय बाद इसे फिर प्रारंभ कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पीडीपी की प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थीं तो दूसरी ओर कांग्रेस के हिलाल अहमद शाह और नेशनल काॅन्फ्रेंस के इफ्खिार हुसौन मिसगर आदि शामिल थे।

इस मामले में अधिकारी द्वारा कहा गया कि अनंतनाग में 22 जून को मतदान हुआ मतदान के बाद सुरक्षित स्थान पर ईवीएम रखी गई ईवीएम की काउंटिंग की गई। गणना पूर्ण होने पर पीडीपी भाजपा नेताओं ने उत्साह के साथ एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान मिठाईयां भी बांटी गई।

Related News