सैनिक कालोनी पर बोलीं महबूबा

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि सैनिक कालोनी की स्थापना के लिए पहली बैठक तब हुई थी जब नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला सत्ता में थे. मुफ़्ती का दावा है कि इसी मकसद से उन्होंने जमीन की पहचान के निर्देश दिए थे.

सीएम ने कहा इस तरह की पहली बैठक उम्र अब्दुल्ला के कार्यकाल में हुई थी. मांग थी की पूर्व सैनिकों के लिए कालोनी की स्थापना की जाए. उस समय जमीन की पहचान के निर्देश दिए गये थे. उसके बाद इस बारे में कोई फैसला नही लिया गया.

महबूबा मुफ़्ती ने यह बात श्रीनगर में डल झील के बीच में स्तिथ नेहरु पार्क में एक पुस्तक सह काफी शॉप के उद्घाटन के समय कही.

Related News