यमुना नदी के पानी को लेकर अहम् बैठक आज

जयपुर- राजस्तान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक करेंगी. आपको बता दे कि सीएम राजे का यमुना नदी का पानी राजस्थान लाने के प्रयास लगातार जारी हैं. जिसके चलते राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात करेंगी. वही बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि इस बैठक का परिणाम सकारात्मक होने से राज्य के चार जिलों में सिंचाई के साथ ही पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा. इसके लिए हरियाणा के साथ यमुना जल समझौते के तहत एमओयू साइन होगा. हरियाणा अब तक एमओयू करने से इन्कार करता रहा है, जिसके चलते राज्य की कई सिंचाई और पेयजल योजनाएं लागू होने मी असफल हो रही है. 

वही सिंचाई विभाग के अनुसार यमुना के पानी में राजस्थान का हिस्सा 1.119 बिलियन क्यूबिक मीटर है, लेकिन हरियाणा हिस्से का पूरा पानी रिलीज नहीं कर रहा है. इसके साथ ही इंदिरा गांधी परियोजना को लेकर भी हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ वसुंधरा राजे की चर्चा होगी. अब देखना ये बनता है कि दोनों राज्यों के सीएक के बिच की बैठक से क्या परिणाम निकल कर आते है. 

कांग्रेस ने नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

आरएसएस कार्यकर्ता का बोरे में बंद शव बरामद

भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट

भारतीय रक्षा प्रणाली, सबसे शक्तिशाली

 

Related News