बिग बॉस10 में दिखेगा क्वीन 'बबूषा' का भी जलवा

टेलीविजन के चर्चित टीवी चैनल कलर्स के विवादित शो बिग बॉस के 10 वे सीजन का आगाज होने वाला है. यह शो 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इस शो में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को लेकर हर रोज कोई न कोई खबर आती रहती है. यहाँ तक कि दर्शको के मन में भी इस शो के पहले प्रतिभागी के बारे में जानने को लेकर उत्सुकता है.

खबरों कि माने तो अब इस शो में हमे ग्लैमरस का तड़का लगाने आ रही है दिल्ली की क्वीन रुचिका सिंह जो की खुद को क्वीन बबूषा कहती है. तथा देखा जाए तो रुचिका अपने आप को कम्प्लीट ड्रामा मानती है.

रुचिका स्वयं को सिनोनिम्स मानती हैं. 39 वर्षीय दिल्ली की इस क्वीन ने कहा है कि में एक दम डिफरेंट हूँ. रुचिका अपना यूट्यूब पर एक चैनल भी चलाती है. व उन्होंने अभी हाल ही में अपनी और से एक मैसेज भी दिया है जिसमे उन्होंने कहा है कि, 'ड्रग्स को न कहें.'

ऐ दिल है मुश्किल का 'ब्रेकअप सांग' रिलीज

          

 

 

Related News