MEE AUDIO ने लॉन्च किये वायरलेस M9B हैडफोन्स

हैडफोन्स निर्माता कंपनी MEE AUDIO ने भारत में अपने M9B ब्लूटूथ ऑन-इयर वायरलेस हैडफोन्स लॉन्च किये है. इनकी कीमत 2,999 रुपए कीमत रखी गई है. यह वायरलेस हैडफोन्स ब्लूटूथ 4.0 मल्टीपॉइंट को सपोर्ट करते है. साथ ही इसकी ख़ास बात है कि इस हैडफोन से दो ब्लूटूथ डिवाइसिस पर कॉल्स और मीडिया को एक साथ मैनेज कर सकते है.

इन लाइटवेट हेडफोन्स में 9 mm का ड्राइवर10 Hz से 20 kHz तक की फ्रीक्वेंसी रिस्पांस सपोर्ट करता है. इसकी सहायता से फोन कॉल्स, वॉल्यूम और म्यूजिक प्लेबैक सभी फ़ंक्शंस किये जा सकते है.

इसकी बैटरी 4 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 4.5 घंटों का टॉक टाइम और 180 घंटों का स्टैंडबाई टाइम देने की काबिलियत रखती है.

Related News