मेडिकल कॉलेजों को 100 सीटो पर मिली नामांकन की स्वीकृति

भागलपुर:  बिहार के स्टूडेंट्स के लिए एक राहत दिलाने वाली खबर है. काफी दिनों से विद्यार्थी सीटो के नामांकन को लेकर काफी परेशान थे. बिहार के मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर एमसीआइ के मंडरा रहे काले बादल अब साफ़ हो गए है. इस कठिन काम को सोमवार के दिन अंजाम दिया गया है. शाम तक पीएमसीएच, एनएमसीएच, डीएमसीएच व आइजीआइएमएस में समस्त सीटों पर नामांकन को लेकर स्वीकृति पत्र स्वास्थ्य विभाग को इ-मेल के माध्यम से भेज दिए गए है.

विभागीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि अभी तक चार मेडिकल कॉलेजों में नामांकन की अनुमति प्राप्त हुई है. इसके बाद अन्य कॉलेजों  को लेकर अभी तक कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.  इस मामले पर विभाग के पदाधिकारियों ने बातचीत करी तो सूचना मिली है कि सभी   सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नामांकन की अनुमति प्रदान कर दी गयी है, चिंता की कोई बात नहीं है हम देर रात तक  इ-मेल के द्वारा अनुमति लेटर भेज देंगे. 

सभी सीटों पर नामांकन की स्वीकृति प्रदान की गयी.

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर (100 सीट)  पीएमसीएच (150 सीट), एनएमसीएच (100 सीट), आइजीआइएमएस (100 सीट), डीएमसीएच (100 सीट), गया मेडिकल कॉलेज (100 सीट ), मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज (100 बढ़ाने के बाद ), बेतिया मेडिकल कॉलेज (100 सीट) एवं पावापुरी मेडिकल कॉलेज (100 सीट) .

इस फैसले से सभी स्टूडेंट्स को काफी राहत मिली है. विद्यार्थी काफी समय से सीटो के नामांकन को लेकर परेशान थे.

Related News