जिंदगी में चुनौतियों से लड़ना है तो जाइये मीडिया में

यदि आपको जिंदगी में चुनौतियों से लड़ना है तो मीडिया सेक्टर आपके लिए है। वर्तमान में मीडिया का क्षेत्र बहुत व्यापक होता जा रहा है, ऐसे में आपके लिए बहुत अवसर है। लेकिन यह बात जरूर ध्यान रखनी होगी की मिडिया में जो बाहर  दिखता है उसके लिए अंदर कितनी कड़ी मेहनत छुपी होती है. चलिए जानते हैं की मीडिया में भविष्य बनाने के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें।

विकल्प क्या-क्या है ? अखबार, न्यूज टीवी चैनल, न्यूज वेबसाइट, रेडियो, मैगजीन।

मीडिया में किसकी भूमिका होती है? रिपोर्टर, कॉपीराइटर, एंकर, बुलेटिन प्रोड्यूसर, कैमरामैन, लाइट्समैन, स्क्रिप्ट एडिटर, वीडियो एडिटर, ग्राफिक्स डिजाइनर,कॉर्टूनिस्ट।

मीडिया में इन चीजो का होना जरुरी: बिना थके कंटिन्यू कार्य करने की क्षमता ऑब्जर्वेशन तथा एनालिसिस पावर पब्लिक रिलेशंस और कम्युनिकेशन स्किल हर रोज सीखने की चाहत टाइमिंग तथा एक्यूरेसी।

Related News