मक्का भगदड़: भारतीयों की मृतक संख्या 101 तक पहुंची

नई दिल्ली: मुसलमानों के पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना में हुए भगदड़ के कारण बहुत से लोगो की मौत हो गई थी व इसी बीच भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी एक जानकारी में बताया है की मक्का में मची भगदड़ में मृतक भारतीयों की संख्या 101 हो गई है. गौरतलब है की मक्का में हुए इस हादसे के बाद भारतीयों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी जानकारी में आगे कहा की इसमें 32 भारतीय अभी भी लापता है.

बता दे की इस हज यात्रा में 180 देशों के 20 लाख लोगों ने हिस्सा लिया व भारत के तकरीबन डेढ़ लाख लोग इस हज यात्रा में शामिल हुए. तथा यह भगदड़ शैतान को पत्थर मारने की रस्म के दौरान मची जब पांच मंजिला जमरात पुल के करीब हाजियों की दो पंक्तियां आपस में मिल गईं थी जिसके कारण यह हादसा घटा. इससे पूर्व भी वहां पर क्रेन के गिरने से 11 भारतीय हाजियो की मौत हो गई थी.  

Related News