गणेश चतुर्थी पर बेंगलुरु में नहीं बिकेगी मीट

बेंगलुरु : अब बेंगलुरु महानगर पालिका ने भी मीट बिक्री पर एक दिन का प्रतिबंध लगा दिया है. ये प्रतिबंध 17 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के दिन लगाया गया है. बता दें कि मुंबई में जैन पर्व पर्युषण के दौरान मीट पर 4 दिन का प्रतिबंध लगाया गया था जिस पर जमकर हंगामा हुआ था जिसके बाद बोम्बे हाई कोर्ट ने प्रतिबंध को 2 दिन का कर दिया था. उसके बाद राजस्थान,छत्तीसगढ़ और हरियाणा में भी मीट प्रतिबंध लगाया गया था.

महाराष्ट्र में लगे प्रतिबंध पर कांग्रेस ने भाजपा का जमकर विरोध किया, लेकिन इस फैसले पर BBMP आयुक्त नायक का कहना है कि यह एक सामान्य प्रतिबंध है. इस प्रतिबंध के चलते 17 सितम्बर को BBMP के हद में जानवर नही काटे जायेंगे. इस बारे में खाद्य एव नागरिक आपूर्ति मंत्री दिनेश राव कहना का कहना है कि यह बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका का फैसला है.

Related News