जेडे हत्या केस में अदालत ने दी राजन का वॉयस सैंपल लेने की इजाजत

मुंबई: मुंबई की विशेष अदालत मकोका ने सीबीआई को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के वॉयस सैंपल लेने की इजाजत दे दी है। पत्रकार जेडे की हत्या के मामले में सीबीआई ने अदालत से अपील की थी कि उन्हें राजन का वॉयस सैंपल लिए जाने की इजाजत दी जाए।

राजन पर जेडे के मर्डर का आरोप है। गुरुवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सीबीआई को वॉयस सैंपल लेने की इजाजत दे दी। जेल में राजन को कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। उसे हफ्ते में सिर्फ एक दिन के लिए ही निकाला जाता है।

बता दें कि मुंबई के पवाई में 11 जून 20111 को मिड डे अखबार के 56 साल के पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पत्रकार जिग्ना वोरा सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में छोटा राजन पर भी केस चलाया जा रहा है।

Related News