आज भी जारी MCD कर्मियों की हड़ताल, सफाई करने उतरे केजरी के मंत्री

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने रविवार के दिन भी हड़ताल जारी रखी. जिसके चलते PWD मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा बनाई गई टास्क फोर्स दिल्ली में कचरा उठाने उतरी है साथ ही साथ पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने खजूरी चौक पर सफाई अभियान चलाया. टास्क फोर्स सुबह करीब 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विभिन्न इलाकों से कचरा साफ करेगी. 

टास्क फोर्स ने करीब 100 ट्रको को कचरा उठाने के लिए काम पर लगाए है. वही दूसरी और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पूर्वी और उत्तरी दिल्ली के एमसीडी कमिश्नरों के एक मीटिंग होने की भी खबर है जिसमे की एमसीडी डॉक्टरों की हड़ताल के मुद्दे पर बातचीत होगी. बता दे की 4 महीने से वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारी शनिवार से ही हड़ताल कर रहे है. 

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया. वे मुख्यमंत्री आवास के बाहर भी प्रदर्शन कर चुके हैं, वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सरकार और एमसीडी के बीच फंड पर तकरार को लेकर आरोप लगाया है कि एमसीडी में सैलरी के नाम पर बड़ा घोटाला हो रहा है.

Related News