दिल्ली MCD के मेयर व बीजेपी पार्षदों ने किया केजरीवाल के घर का घेराव

नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से प्रेरणा लेते हुए बीजेपी के पार्षद व दिल्ली निगम के तीनों मेयरों ने केजरीवाल के घर के बाहर धरना दे दिया है। गौर करने वाली बात ये है कि इस धरने की कानों कान भी किसी को खबर नहीं हुई और इसी कारण पुलिस भी इसे रोकने में असमर्थ रही। इन पार्षदों व मेयरों की मांग है कि दिल्ली सरकार 1322 करोड़ रुपए के फंड को जल्द से जल्द पास करे। इसके अलावा कई अन्य विभागों में भी बकाया संपति कर के 600 करोड़ रुपए पारित करें।

गौरतलब है कि दिल्ली में सभी एमसीडी के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए, जिससे पूरी दिल्ली कचरे का गोदाम बन गई। इसके बाद दिल्ली के कई अस्पतालों की नर्सों ने भी वेतन की मांग को लेकर कामकाज ठप कर दिया, जिससे मरीजों को खासा परेशानी हुई। ये कर्मचारी वेतन, भते व पीएफ की मांग कर रहे थे।

केंद्र सरकार इसके लिए बार-बार दिल्ली सरकार को जिम्मेदार बता रही तो वही दिल्ली सरकार का कहना है कि हमने इस साल बाकी साल से कही ज्यादा फंड दिया है। 

Related News