कोर्ट की फटकार के बाद होने लगा सड़कों से कूड़ा साफ

नई दिल्ली : सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी कर्मियों को फटकार लगाई इसका असर आज दिखने लगा। सड़कों से कूड़ा-करकट साफ होने लगा। वेतन न मिलने से नाराज एमसीडी के सफाई कर्मी पिछले 13 दिनों से हड़ताल पर थे। हाईकोर्ट के दबाव के बाद कुछ यूनियन ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है, लेकिन कुछ इसके लिए तैयार नही है।

कोर्ट ने कर्मचारियों को दो दिनों के भीतर जवाब देने को कहा था। हाईकोर्ट ने कर्मचारियों से कहा कि आपलोग तुरंत हड़ताल वापस लें। इतना ही नहीं हाई कोर्ट ने एमसीडी कार्यकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच झगड़े की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं शहर में ऐसे हालात की इजाजत कोर्ट नहीं दे सकता।

साथ ही कोर्ट ने नगर निगम को भी आदेश दिया कि यदि आप लोग दो दिनों के भीतर कर्मचारियों को वेतन दे। इसी कारण कई इलाकों से सड़कों का कचरा उठा लिया गया है।

Related News