मिशेल के कारण छोड़ना पड़ा मेयर का पद

वाॅशिंगटन :  यहां मिशेल ओबामा के कारण एक मेयर को अपना पद तक छोड़ना पड़ गया। बताया गया है कि मिशेल को फेसबुक पर लंगूर कह दिया गया था लेकिन जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो फिर मेयर के सामने त्याग पत्र देने के सिवाय कोई रास्ता नहीं था।

जानकारी के अनुसार वेस्ट वर्जिनिया के शहर क्ले की मेयर बेवरली वेलिंग को इस्तीफा देना पड़ा है। उन्होंने अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल को लंगूर बताया था। बताया गया है कि मेयर के शहर में एक संस्था चलाने वाली पामेला आर टेलर ने फेसबुक पर मिशेल को लेकर टिप्पणी की थी कि वे व्हाइट हाउस में उंची एड़ी की सैंडल्स में लंगूर को देखकर थक चुकी हॅू। इसके बाद मेयर ने भी इसका समर्थन करते हुये टिप्पणी कर दी थी। यह टिप्पणी डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद की गई थी।

मिशेल को लंगूर कहने का मामला अमेरिका में तूल पकड़ गया है। हालांकि पामेला तथा स्वयं वेलिंग ने सफाई दी है और कहा है कि उनका मकसद नस्लीय टिप्पणी करना नहीं था।

हैकर्स ने लीक किया मिशेल ओबामा का पासपोर्ट

 

Related News