पीएम मोदी कर रहे खानापूर्ति

नईदिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए और कहा कि दलितों के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सहानुभूति दिखाई है वह नुकसान की भरपाई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में चुनाव से पूर्व रोहित वेमुला और उना जैसी घटनाऐं हुईं भारतीय जनता पार्टी की प्रतिष्ठा इस कारण से प्रभावित हुई।

बसपा प्रमुख ने कहा कि उनका दल यह लगता है कि दलितों से सहानुभूति जताने के स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी से मांग की गई है कि जिस तरह से दलित अत्याचार हो रहे हैं उन्हें लेकर पीएममोदी को ध्यान देना होगा। इस मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि पीएम मोदी संसद के बाहर बोल सकते हैं मगर संसद में इस मामले में कोई बात नहीं करना चाहते।

Related News