देश और दुनिया के इतिहास में 9 मई का वो दिन

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से जाना जाता है. आज ही के दिन कई सालों तक मुगल सम्राट अकबर के साथ संघर्ष करने वाले महाराणा प्रताप का जन्म दिन है.

1540: कई सालों तक मुगल सम्राट अकबर के साथ संघर्ष करने वाले महाराणा प्रताप, उदयपुर, मेवाड़ में शिशोदिया राजवंश के राजा का जन्म हुआ.

1866: स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, विचारक एवं सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था.

1947: विश्व बैंक ने अपना पहला ऋण फ्रांस को दिया था.

1955: पश्चिमी जर्मनी नेटो का हिस्सा बन गया था.

2000: जाफना प्रायद्वीप के एलीफेंट दर्रे पर कब्ज़े के लिए लिट्टे के साथ हुए संघर्ष में श्रीलंका के 358 सैनिक मारे गए.

2004: चेचेन्या में एक विस्फोट में वहां के राष्ट्रपति अखमद कादरोव का निधन हुआ.

2008: अमेरिका ने पाकिस्तान को 8.1 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देने से मना कर किया.

2010: भारत की वंदना शिवा को विकासशील देशों में महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण के लिए सिडनी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया. 

Related News