नवरात्र के पांचवे दिन करें मां स्कंदमाता की यह आरती

आप सभी को बता दें कि नवरात्रि के पंचम दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की जाती है. ऐसे इ स्कंद माता का रूप सौंदर्य अद्वितिय आभा लिए शुभ्र वर्ण का होता है और वात्सल्य की मूर्ति हैं स्कंद माता ऐसा माना जाता है. इसी के साथ मान्यता अनुसार संतान प्राप्ति हेतु मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है और जो महिलाए इनका पूजन करती हैं उन्हें गुणवान स्नात होती है. माता के पूजन के दौरान आरती का अपना विशेष महत्व माना जाता है. अब आज हम आपके लिए लेकर आए हैं माँ स्कंदमाता की आरती जो आपको नवरात्रि के पांचवे दिन जरुरी गानी चाहिए.

माँ स्कंदमाता की आरती -

जय तेरी हो अस्कंध माता पांचवा नाम तुम्हारा आता जय तेरी हो अस्कंध माता सब के मन की जानन हारी जग जननी सब की महतारी तेरी ज्योत जलाता रहू मै हरदम तुम्हे ध्याता रहू मै जय तेरी हो अस्कंध माता कई नामो से तुझे पुकारा मुझे एक है तेरा सहारा कही पहाड़ो पर है डेरा कई शेहरो मै तेरा बसेरा हर मंदिर मै तेरे नजारे गुण गाये तेरे भगत प्यारे जय तेरी हो अस्कंध माता भगति अपनी मुझे दिला दो शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो इन्दर आदी देवता मिल सारे करे पुकार तुम्हारे द्वारे जय तेरी हो अस्कंध माता दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आये तुम ही खंडा हाथ उठाये दासो को सदा बचाने आई 'चमन' की आस पुजाने आई जय तेरी हो अस्कंध माता

नवरात्र के चौथे दिन करें मां कुष्मांडा की यह आरती

नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की आरती से करें उन्हें खुश

नवरात्रि: 'अम्बे तू है जगदम्बे काली' आरती से करें माँ दुर्गा का आगमन

Related News