माता चंडी की आरती में इंसानो के बीच आकर अराधना करते हैं भालू

भारत में आप कई मंदिरो में गए होंगे। और न जाने कितने प्रकार के मंदिरों को देखा भी होगा। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जहां जानवरों का आना-जाना लगा रहता है। और यहां पर जानवर अपने हाथ जोड़कर भगवान की अराधना करके चुपचाप चले जाते हैं आपको जानकर यकीन नहीं होता होगा लेकिन यह बिलकुल सच है।

जी हां छतीसगढ़ के महासमुंद में घुंचापाली की पहाड़ी पर माता चंडी का मंदिर और इस मंदिर कि यह विशेषता है कि यहां पर भालू पूजा करने के लिए आते हैं। यहां पर भालू रोज शाम को एक टोली के रूप मे आते है। और माता के दर्शन करके चले जाते है। और इतना ही नहीं इंसानों के बीच आकर जब मंदिर में आरती होती है तो उस आरती में शामिल भी होती है और बिना किसी को नुकसान पहुंचाए चुपचाप चले जाते है।

आप हैरान तो होंगे लेकिन यह भालू हाथ जोड़कर माता कि आराधना भी करते हैं। और माता का प्रसाद भी ग्रहण करते हैं और इन भालूओं का मंदिर में आने का एक खास समय है यह मंदिर शाम के समय आरती में आते है और आरती के बाद प्रसाद ग्रहण करके चुपचाप चले जाते हैं।

प्राचीन जगह अगर घूमने का मन है तो यह किले करेंगे आपके सपने पूरे

Related News