इस मास्टरशेफ ने निकाला खाना सर्व करने का नया तरीका, जो प्लेट पर नही बल्कि हाथ पर होता है

कोई भी मास्टरशेफ जीत कर अपना खुद का रेस्टोरेंट खोलता है। और उससे कई उम्मीदें भी रखी जाती है। ऐसे ही 2012 में Masterchef: The Professionals को जीत चुके Anton Piotrowski ने इंग्लैंड के Plymouth में Brown & Bean नाम का रेस्टोरेंट खोला।

ये जगह बहुत फमोउ हुई लेकिम किसी और कारण से। इसकी खास बात ये है कि Anton अपने इस रेस्टोरेंट में Starters जब सर्व करते हैं तो वो प्लेट पर नही बल्कि हाथ पर सर्व करते हैं।

जी हाँ, इसके खाने से ज्यादा ये इसी कारण फेमस है। कई लोगों को ये कांसेप्ट पसन्द भी आया और कई लोगों को वो बहुत बुरा भी लगा। ऐसे तो कई रेस्टोरेंट वाले अपने कस्टमर बढ़ाने के लिए कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स करते हैं जिससे बहुत से कस्टमर को ये पसन्द भी आता है और फेमस भी हो जाता है। जो भी है ये हाथ वाला कांसेप्ट कई लोगों को रास नही आ रहा है।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-

हर रोज़ दूध पिलाकर बेटी बचाती रही अपने बेबस पिता की जान, कुछ ऐसी है यह दास्तान

जानिए क्या है 360 डिग्री विडियो और कैसे करे रिकॉर्डिंग

Video : ये होते हैं Boyfriend के अलग-अलग Types

Video : भारतीय पैरेंट्स कभी नहीं छोड़ेंगे अपने बच्चों से ये बातें कहना

Related News