मसूद अजहर ने पीएम मोदी को कहा, 3 दिन में सिखा देंगे सबक

नई दिल्ली: पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर ने  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी भरे शब्दों में सबक सिखाने की बात कही है. अपनी पत्रिका अल-कलम में मसूद ने भारतीय मुसलमानों को भड़काने के साथ ही ‘Sa’di’ टाइटल के इस कॉलम में लिखा है कि मैं जानता हूं कि मेरे इस कॉलम से भारत रोएगा, लेकिन मुझे क्या फर्क पड़ता है. भारत में जितने भी ऑपरेशन हुए है सभी को मेरी फाइल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. नियंत्रण, षड़यंत्र, फांसी जैसी चीजों से मुसलमान डरने वाले नहीं है. भारत और कश्मीर के मुसलमानों का उत्पीड़न देखकर हमारे दिलों में आग लगती है.

बता दे कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मौलाना मसूद अजहर इस कॉलम को  भारतीय मुसलमानों के लिए कई सालों से इस्तेमाल कर रहा है. उसने अपने कॉलम में देश में भीड़ द्वारा हो रही हत्याओं का भी जिक्र किया है. जिसमे कहा है कि भारत की बिगड़ती स्थिती, असहनीय और विभत्स है.

मसूद अजहर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देते हुए कहा है कि ओ मोदी, ओ योगी मुसलमानों का खून बहुत कीमती है. मुसलमानों का विनाश करना असंभव है. अगर पाकिस्तान में एक असली नेता आ जाए तो भारत को तीन-चार दिन में ही सबक सीखा देंगे. 

भारत में बढ़ते हिन्दुवाद से चीन ने युद्ध की आशंका जताई

PM नरेंद्र मोदी को लेकर डाॅग फिल्टर का उपयोग करने के विरूद्ध किया प्रकरण दर्ज

राष्ट्रपति पहुंचे पश्चिम बंगाल के दौरे पर

दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर Tweet कर पीएम मोदी की आलोचना की

CM शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ PM नरेंद्र मोदी को लिखा अधिकारी ने पत्र

 

Related News