2.7 करोड़ रुपए में लॉन्च हुई मसेराटी की नई कार

इतालवी वाहन निर्माता कंपनी मसेराटी ने भारत में अपनी आधुनिक तकनीक से लैस 'क्वाट्रोपोर्टे GTS' कार को लॉन्च कर दिया है. इस शानदार लग्ज़री सिडान कार की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2.7 करोड़ रुपए राखी गयी है. वही इस कार की बुकिंग भी शुरू हो गयी है. कंपनी ने अपनी इस नयी कार में एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, ट्रैफिक सिग्नल रिस्ट्रिक्शन, 6 एसरबैग्स, एक्टिव हैडरेस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट जैसे आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है.

कंपनी का दावा है कि उसकी ये कार सिर्फ 4.7 सेकंड में ही 0-100 Kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इस कार की टॉप स्पीड 310 Kmph है. इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें 3.8-लीटर का ट्विन-टर्बो इंजन पेश किया गया है. ये दमदार इंजन 522 bhp की पावर के साथ 710 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है. ये इंजन को 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है.

'क्वाट्रोपोर्टे GTS' में ग्लेयर फ्री हाईबीम असिस्ट वाली नई अडैप्टिव LED हैडलाइट्स, फ्रंट स्पॉइलर और क्रोम बंपर दिया गया है. इसमें 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है. इस कार में आपको 10 स्पीकर वाला हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम भी दिया है.

 

कल सेल के लिए उपलब्ध होगी ये 500cc की बाइक

नए साल पर भारत आएगी ये बेहतरीन कार

नई कार खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

मारुती ने वापस बुलाई अपनी नई डिजायर कार

भारत में लॉन्च हुई Yamaha की दमदार सुपरबाइक

 

Related News