हारीं मैरीकॉम, रियो का टिकट कैंसल

नई दिल्ली : भारत की स्टार बॉक्सर मैरी कॉम रियो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने में नाकाम हो गई हैं. पहलवान सुशील कुमार के बाद भारतीय खेल जगत को यह दूसरा झटका है. सुशील कुमार का नाम नहीं भेजा गया है.

5 बार की वल्र्ड चैंपियन मैरी कॉम को दूसरे दौर में जर्मनी की अज़ीज़ निमानी ने 0-2 के अंतर से हरा दिया है. इसी कारण वे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. गौर हो कि मैरी कॉम ने वल्र्ड चैंपियनशिप में पहले स्वीडन की जुलियाना सोडरस्ट्रॉम को हरा दिया था। लंदन ओलंपिक में मैरी कॉम ने ब्रांज मेडल जीता था.

Related News