मेरीकॉम ने ओलिंपिक के लिए मिलने वाली सुविधाओ पर किया सवाल

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला बॉक्सर मैरीकॉम ने राज्यसभा में मंगलवार को ओलंपिक खेलों के लिए बजट बढ़ाए जाने की आवश्यकता जताई और ओलंपिक खिलाड़ियों के सामने आने वाली परेशानियों का उल्लेख किया। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम ने प्रश्नकाल के दौरान ओलंपिक दल को बधाई दी और उम्मीद जताई कि दल में शामिल खिलाड़ी देश को पदक दिलाएंगे।

मैरीकॉम ने ओलंपिक खेलों के लिए बजट बढ़ाए जाने की आवश्यकता जताते हुए युवा एवं खेल कार्यक्रम मंत्री विजय गोयल से जानना चाहा कि इन खेलों के लिए बजट कैसे बढ़ाया जा सकता है। साल 2012 के ओलंपिक में मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीतने वाली मैरीकॉम ने खिलाड़ियों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि ओलंपिक खिलाड़ियों को बहुत सी परेशानियों से जूझना पड़ता है। उन्हें प्रशिक्षण के दौरान सही खाना नहीं मिलता और खाना समय पर भी नहीं मिलता।

उनके पूरक सवाल के जवाब में गोयल ने कहा कि इस बार सरकार ने ओलंपिक खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखा है और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी। मंत्री ने कहा कि रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सभी 119 खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर 30 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए तक खर्च किए गए हैं। प्रत्येक खिलाड़ी को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

Related News