मारूति सुजुकी नेक्सा ने बढ़ाई कंपनी की उम्मीद

एक ओर जहां एक्साईज़ ड्युटी बढ़ने से महंगी हुई कारों की बिक्री प्रभावित होने से कार कंपनियां परेशान हैं, वहीं मारूति सुजुकी को काफी मुनाफा हो रहा है। कंपनी ने अब अपने वाहन एरिया में रिटेल आउटलेट की नई व्यवस्था तैयार कर ली है। इन आउटलेट में महंगे वाहनों को बेचा जाएगा। मारूति इसकी शुरूआत एक्स-क्राॅस माॅडल से करेगी। कंपनी द्वारा वर्ष 2020 तक लगभग 25 माॅडलों की 20 लाख कारों को बेचने का उद्देश्य तय किया गया है। मारूति ने संभावना जताई है कि नेक्सा नेटवर्क बहुत चलेगा और यह उसके लिए मुनाफे वाला साबित होगा।

कंपनी द्वारा गेस्ट, विमानन, वित्तीय सेवाओं के माध्यम से करीब 700 कर्मचारियों को नियुक्त किया है। जिसमें ग्राहकों को लग्जरी कार खरीदने की सुविधा दी जाएगी। यही नहीं यह कार काफी आकर्षक रंगों में भी उपलब्ध होगी। दूसरी ओर मारूति द्वारा डेढ़ करोड़ नए ग्राहक बनाए जा रहे हैं। यही नहीं बाजार में तीसरी पीढ़ी के ग्राहक तलाशे जा रहे हैं। इन उपभोक्ताओं को बेहद अनुभवी माना जा रहा है। 

Related News