सालाना 2100 युवाओं को कौशल विकास अभियान के तहत ट्रेनिंग देगी मारुति

नई दिल्ली : कार निर्माता प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया देशभर में अपनी कौशल विकास गतिविधियां बढ़ाने के लिए सरकार के 45 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में वाहन कौशल संवर्द्धन केंद्र स्थापित कर रही है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने जारी एक बयान में कहा कि कार्यक्रम के जरिए कंपनी सालाना कार सर्विस और मरम्मत के क्षेत्र में 2100 युवाओं को ट्रेनिंग देगी।

एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (सर्विस) पंकज नरुला ने कहा, "सड़क पर वाहनों की तादाद बढ़ने के बीच अच्छी मरम्मत रोजगार के बड़े मौके पेश करेगी। वाहन कौशल संवर्द्धन केंद्र (एएसईसी) प्रशिक्षुओं को प्रायोगिक अनुभव प्रदान करेंगे और उन्हें अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए तैयार करेंगे।"

Related News