जानिेए नई मारूति स्विफ्ट डिजायर और टाटा टीगॉर में अतंर

वाहन निर्माता कंपनी टाटा और मारुती ने हाल ही में अपनी कार लांच किया हैं। टाटा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान टीगॉर लॉन्च किया हैं, तो वही जापानी कंपनी मारुती ने अपनी कार स्विफ्ट डिजायर पेश किया हैं। तो आइए जाने आखिर इनमें अंतर क्या हैं- 

मारुती स्विफ्ट डिजायर की खासियत- 1.नई डिजायर के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 84.3 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। 2.डिजायर के डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का इंजन लगा है, जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। 3.नई डिजायर के पेट्रोल और डीज़ल इंजन में भी ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प होगा। 4.डीज़ल वर्जन में ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएस) और पेट्रोल वर्जन में पुरानी टेक्नोलॉज़ी वाला 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) दिया गया है। 5.नई डिजायर में भी सुज़ुकी का स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। 6.नई डिजायर में पैसिव की-लैस एंट्री के साथ पुश-बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट समेत और भी कई फीचर मिलेंगे। 7.डिजायर की कीमत 5.35 लाख रूपए से शुरू होती है जो 8.57 लाख रूपए तक होगी।

टाटा टीगॉर की खासियत- 1.टीगॉर के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। 2.टीगॉर डीज़ल में 1.05 लीटर का इंजन दिया गया है जो 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता है। 3.टाटा टीगॉर को फिलहाल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही में उतारा गया है। इस में टियागो की तरह ऑटोमैटिक का विकल्प मौजूद नहीं है। 4.टाटा टीगॉर में स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट सुविधा नहीं दी गई है। 5.टाटा टीगॉर की कीमत 4.70 लाख रूपए से शुरू होकर 7.09 लाख रूपए तक जाती है।

 

रेनो की बिक्री में हुई 88 फीसदी की वृध्दि

जल्द लांच होगी इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट, जाने इसकी खासियत

बीएस-4 कार या बाइक खरीदने से पहले जाने यें कुछ फीचर्स

 

 

Related News