जल्द आएगा S - Presso का CNG वर्जन, जानिए फीचर्स

मारुती सुजुकी की S-Presso काफी पॉपुलर कार बन रही है जिसे कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पहली मिनी एसयूवी S-Presso को भारत में लॉन्च किया है। और इसी कार के साथ मारुति ने एक नया सेगमेंट भी बना दिया। इसमें 4 वेरियंट मिलेंगे, जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। दिल्ली में  इसकी एक्स-शो रूम कीमत 3.69 हजार रुपये से शुरू होती है। यह 6 कलर्स में उपलब्ध है। लेकिन अब कंपनी इसको CNG वेरिएंट में भी जल्द ही बाजार में जल्द लॉन्च करने की योजना बना रही है। मारुति सुजुकी नई S-Presso के CNG वर्जन पर काम कर रही है और जल्द ही इसे बाजार में उतारा दिया जायेगा। माना जा रहा हैं कि कंपनी S-Presso में भी वही CNG किट लगाएगी जो इस समय Alto K10 में लगी है। फिलहाल नई S-Presso सिर्फ पेट्रोल इंजन में आई है, में 1.0-लीटर का नया BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68PS पावर और 90NM का टॉर्क देता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) के साथ है। एक लीटर में यह कार 21.7 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है।  

कार की बेहतर परफॉरमेंस और फीचर्स की अगर बात करे तो मारुति सुजुकी ने नई S-Presso को हरटेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया है । कंपनी ने इसे कुल चार वैरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है, जिसमें Std, LXI, VXi और VXi+ शामिल है। इसके अलावा इसमें सरकार द्वारा निर्देशित सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है। हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। नई S-Presso में कंपनी ने 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स खास हैं। टॉप वर्जन में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स मिलेंगे। मजबूती के लिए इसमें 40 फीसदी स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया है।

ऑटो कम्पनिया अपने कर्मचारियों को देगी Voluntary Retirement

चीते की रफ़्तार से तेज है बैटमैन की ये धाकड़ कार

मंदी के चलते इन कारो में कंपनिया दे रही है भरी छूट, हुंडई देगा १ लाख की छूट

Related News