जल्दी कीजिये मारुति की प्रीमियम कार S-CROSS की बुकिंग प्रारम्भ

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने अपनी नई क्रॉसओवर कार एस-क्रॉस की बुकिंग बुधवार से स्टार्ट कर दी है. अगस्त के पहले हफ्ते में यह कार बाजार में आएगी. कार 8 से 12 लाख रुपए के प्राइस रेंज में बुक हो रही है. एस-क्रॉस को मारुति की पहली प्रीमियम कार माना जा रहा है.

डिजाइन :- 

इस कार में हैचबैक और एसयूवी का मिलाजुला लुक है, इसी वजह से इसे क्रॉसओवर कार कहा जा रहा है. क्या है कार की

खासियत :-

ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस डीआरएल के साथ जिनॉन प्रोजेक्टर. फॉक्स स्किड प्लेट्स. डैशबोर्ड और डूर पैनल में सॉफ्ट टच प्लास्टिक का यूज. फ्रंट और बैक सीट आरामदेह और स्पेसियस. एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट. टिल्ट स्टीयरिंग.लंबे सफर में कुहनी को रखने के लिए डूर हैंडल पर कुशन. टॉप टू वैरिएंट में ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, वाइपर्स और पुश स्टार्ट बटन.

सेंटर कंसोल की खासियतें :-

7 इंच स्मार्टप्ले इन्फोटेन्मेंट.ऑडियो, नेविगेशन, रियर कैमरा और ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं. चार हिस्सों में बंटने वाली स्क्रीन. ड्राइवर स्टियरिंग पर लगे स्विच के जरिए पूरे सिस्टम को कंट्रोल करेगा. या वॉयस कमांड से भी ऐसा किया जा सकता है.

इंजन :-  एस क्रॉस सिर्फ डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है.

1.6 लीटर और 1.3 लीटर इंजन.

6 स्पीड गियरबॉक्स.

सेफ्टी :-

8 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी. सभी मॉडलों में एयरबैग्स और एबीएस सिस्टम. 205 मिलीमीटर की साइज के सभी पहियों में डिस्क ब्रेक.

NEXA शोरूम से मिलेगी कार :-

खास बात यह है कि एस-क्रॉस कार की डिलिवरी मारुति सुजुकी के जेनरेशन नेक्स्ट शोरूम नेक्सा से ही होगी. कंपनी ने कहा है कि अगले कुछ हफ्तों में 30 शहरों में नेक्सा के शोरूम खुल जाएंगे. मार्च, 2016 तक कंपनी देश के 30 शहरों में नेक्सा के 100 शोरूम खोलने की तैयारी में है. हालांकि, एस-क्रॉस कार की बुकिंग कंपनी के पहले से ही मौजूद शोरूम में हो रही है. भविष्य में मारुति सुजुकी की प्रीमियम कारें नेक्सा शोरूम से ही मिलेंगी.

Related News