10 साल में मारुति ने बेची अपनी 13 लाख स्विफ्ट कारे

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 8 मई को कहा कि उसके स्विफ्ट मॉडल की बिक्री 13 लाख के आंकड़े को लांघ गई है. कंपनी ने यह मॉडल 2005 में पेश किया था. कंपनी के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) आर. एस. कलसी ने एक बयान में कहा है, "भारत में अब तक 13 लाख स्विफ्ट कारें खरीदी गईं हैं. यह इंडियन ऑटोमोबिल इंडस्ट्री के लिए बड़ी उपलब्धि है".

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने 2007 व 2014 में अपने स्विफ्ट मॉडल में मामूली बदलाव किया जबकि 2011 में उसने इस माडल को पूरी तरह बदला था. स्विफ्ट ने 2007 में एक लाख यूनिट्स का बिक्री स्तर हासिल किया, जबकि 2008 में देश में दो लाख स्विफ्ट कारें बिकीं थीं.

Related News