मारूति एस-क्रॉस भारत में लॉन्च होकर एक्रॉस में बदलेगी

नई दिल्ली : मारूति सुजुकी इंडिया अगले कुछ महीनों के दौरान क्रॉसओवर एसयूवी एसक्रॉस को भारत में लॉन्‍च करेगी. इस कार को 2014 के दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में भी प्रदर्शित किया जा चुका है. मारूति इस कार को लॉन्‍च करने से पहले काफी बदलाव कर रही है. यहां तक कि इसका नाम भी बदलकर ए-क्रॉस किया जाएगा.
यह कार क्रॉसओवर मॉडल कहलाएगी. भारत से बाहर सुजुकी ने इस कार को ऑल ग्रिप ऑल व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम के साथ पेश किया है. ऐसी उम्‍मीद है कि इस कार को भारत में टू-व्‍हील ड्राइव विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध कराया जाएगा. 
एक्रॉस में डे-टाइम एलईडी लैम्‍प और 16 इंच के एलॉय व्‍हील्‍स भी दिए जाएंगे. भारतीय वर्जन में दो टोन की थीम दी जाएगी. ए-क्रॉस के भारतीय वर्जन में फिएट का 1.6-लीटर का 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया जाएगा. 
इस इंजन में 6 स्‍पीड का मैनुअल गियरबॉक्‍स लगाया जाएगा. ऐसी उम्‍मीद है कि भारत में ए-क्रॉस की कीमत 13 से 14 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है. इस कीमत के साथ इस कार का मुकाबला रेनॉ डस्‍टर, निसान टेरानो और महिंद्रा एक्‍सयूवी 500 से होगा.

Related News