इंतज़ार ख़त्म, मारूति विटारा ब्रीजा आज होगी भारतीय बाजार में

नई दिल्ली : मारूति सुजुकी आज नई कॉम्पेक्ट SUV कार विटारा ब्रीजा को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी. कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान डिस्पले किया था. इस कार को पहले IBA और XA अल्फा नाम से भी जाना जाता रहा है. ब्रेज़ा को 6 वेरिएंट LDI, LDI (O), VDI, VDI (O), ZDI और ZDI + समेत 9 कलर स्कीम में उतारा जाएगा. यह मारूति के प्रीमियम सब-ब्रैंड नेक्सा के जरिए बेची जाने वाली बलेनो और एस क्रॉस के बाद तीसरी कार होगी.

हाल ही में विटारा ब्रेज़ा का ब्रॉशर भी लीक हुआ था, जिससे इसके इंजन स्पेक्स, माइलेज और वेरिएंट की जानकारी सामने आई थी. इसके अनुसार इसका माइलेज 24.3 किमी प्रति लीटर बताया जा रहा है जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतर है.

मारूति विटारा ब्रीजा को फिलहाल डीजल मॉडल में ही उतारा जा रहा है. इसमें फिएट सोर्स 1.3 लीटर इंजन दिया गया है। इस इंजन से अधिकतम 90PS की ताकत और 200NM तक टॉर्क पैदा हो सकता है.

क्या मिलेगा खास ?

मारूति सुजुकी विटारा ब्रीजा में आपको रिवर्सिंग कैमरा के साथ पार्किंग सेन्सर्स, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, रेन सेन्सिंग वाइपर्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. वहीँ अगर सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कॉम्पैक्ट SUV में ABS और EBD एयरबैग्स मौजूद हैं. इसके अलावा इमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है इसमें एपल कार प्ले फीचर भी दिया गया है.

क्या होगी कीमत?

हालांकि कंपनी ने अभी तक मारूति विटारा ब्रीजा की कीमत का खुलासा नहीं किया है. विटारा ब्रीजा का मुकाबला 6 से 8 लाख रूपए के सेगमेंट में आने वाली फॉर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा TUV जैसी गाडय़िों से होगा.

Related News