मारुती सुजुकी इंडिया हर सेगमेंट में है आगे

दुनिया की जानीमानी मोटरकार कंपनी मारुति सुजुकी हमेशा से ही मोटर कार इंडस्ट्री में सबसे आगे रहती हैं। मार्च 2017 में खत्म हुए साल में मारुति सिडैन, क्रॉसओवर, एसयू‌वी और वैन में मार्केट लीडर रही। स्मॉल कार सेगमेंट पर तो उसका दबदबा हमेशा ही रहा है।  

मारुति सुजुकी की स्थिति- 1.कीमतों को लेकर संवेदनशील इंडियन मार्केट में आंकड़े हमेशा से मारुति के साथ रहे। 2.देश में बिकने वाली हर दो कारों में से एक मारुति की है। 3.हालांकि, एसएक्स4 और किजाशी के साथ कंपनी की ज्यादा प्रॉफिटेबल, मिड-साइज वाले सिडैन मार्केट में पकड़ बनाने की पिछली कोशिशें कई झटकों का शिकार हुई थीं। 4.फाइनैंशल ईयर 2016-17 में हालांकि, यह तस्वीर पूरी तरह से बदली हुई नजर आई है। 5.अपनी सिडान सियाज के साथ कंपनी ने अपनी पुरानी प्रतिस्पर्धी होंडा सिटी को पछाड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है। 6.कॉम्पैक्ट एसयूवी और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट्स में भी उसे ऐसी ही सफलता मिली है। 7.इनमें मारुति ने देर से एंट्री की थी। 2016-17 में मारुति की विटारा ब्रेजा की बिक्री कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी नजदीकी एसयूवी से दोगुनी से ज्यादा बिकी है। 8. ऐसी ही तस्वीर कुछ प्रीमियम हैचबैक में भी दिखाई दी है, जहां मारुति की बलेनो ने हूंयदै की एलीट आई20 को पछाड़ दिया है।

पैसेंजर व्हीकल की स्थिति-  मारुति सुजुकी अब पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क बन गई है। मारुति के पास अब सभी सेगमेंट्स में वॉल्यूम्स हैं जिसके बूते वह मार्केट को आगे बढ़ा सकती है।  

2014-15 में जब मारुति 13.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी थी, उस वक्त इंडस्ट्री की ओवरऑल ग्रोथ महज 4.2 फीसदी थी और मारुति के बगैर यह नेगेटिव ग्रोथ थी। 2015-16 में मारुति की ग्रोथ 8.5 फीसदी थी, जबकि इंडस्ट्री की ग्रोथ 6 फीसदी थी।’

महिंद्रा ने दिया किसानों को शानदार तोहफा

जानिए रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 के अपग्रेड वर्जन की खासियत

होंडा जैज के फेसलिफ्ट वर्जन की जाने खूबियाँ

 

Related News