शहीद की अंतिम बिदाई पर छलक पड़े आंसू

नई दिल्ली : पाकिस्तानी सैनिकों का निशाना बने भारतीय सैनिक नितिन सुभाष को अंतिम बिदाई देने उमड़े लोगों के आंसू छलक पड़े। लोगों ने जहां भारत माता के जयकारे लगाये वहीं तिरंगे में लपटे शहीद के शव को पुष्प अर्पित करने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ी। गौरतलब है कि नितिन सुभाष महाराष्ट्र के सांगली स्थित दुधगांव में रहने वाले थे और वे कुपवाड़ा में शहीद हो गये थे।

शहीद नितिन का दुधगांव में अंतिम संस्कार हुआ। इसके साथ ही श्रीनगर में भी उनके सम्मान में सलामी देने वाले सैनिकों की आंखे नतमस्तक हो गई। शहीद नितिन का शव सोमवार की सुबह ही उनके गांव पहुंचा था।

उनके शहीद होने की जानकारी गांव व परिजनों को पहले ही मिल गई थी। जैसे ही नितिन का शव गांव में पहुंचा, परिजन और गांव वाले गमगीन हो गये तथा रविवार को सूचना मिलने के बाद ही गांव भर में चूल्हा तक नहीं जला। जानकारी के अनुसार शहीद नितिन सुभाष अपने पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गये है।

जिस घर में करना था गृहप्रवेश वहां रखी शहीद की पार्थिव देह, शहीद मनदीप...

 

Related News