बुरहान की मौत पर खुश होकर जवानों को सैल्यूट किया इस बेटी ने

नई दिल्ली: आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने से भले ही पूरे कश्मीर में हिंसा जैसी स्थित बनी हुई हो, लेकिन आज वो बेटी बेहद खुश है, जिसने कभी अपने पिता को रोत-रोत विदा किया था। कर्नल मुनींद्र नाथ राय की बेटी अवका राय आज बेहद खुश है. अलका ने बुरहान का एनकाउंटर करने वाले सेना के जवानों को पिता की वर्दी पहन कर सैल्यूट किया।

27 जनवरी 2015 को आतंकियों ने सेना की एक टुकड़ी पर हमला बोल दिया था इस दौरान पुलवामा में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल मुनिंद्र नाथ राय शहीद हो गए थे। इसके बाद कर्नल राय को उनकी बेटी ने अंतिम विदाई थी, जिससे सेना के साथ-साथ पूरा देश हिल गया था।

कहा जा रहा है कि इस टुकड़ी में बुरहान भी था. बीते शुक्रवार को जब एनकाउंटर में बुरहान को मार दिया गया, तो खुश होकर अलका ने अपने पापा की वर्दी पहनी और जवानों को सैल्यूट किया। अलका की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले 39 वर्षीय कर्नल मुनिंद्र नाथ राय सेना में गोरखा रायफल्‍स की 42वीं रेजीमेंट में थे और उनकी ड्यूटी कश्‍मीर के पुलवामा क्षेत्र में थी।

शहीद होने के एक दिन पहले 26 जनवरी को उन्हें वीरता पुरस्कार से नवाजा गया था।

Related News